ढालपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ

कुल्लू (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के सदस्य एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। इससे पहले कर्मचारी महासंघ के द्वारा कई बार सरकार को अपनी मांगों के बारे में अवगत करवाया गया और बीती साल भी कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी मांगों.

कुल्लू (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के सदस्य एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। इससे पहले कर्मचारी महासंघ के द्वारा कई बार सरकार को अपनी मांगों के बारे में अवगत करवाया गया और बीती साल भी कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की गई थी। लेकिन उसके बाद भी अभी तक कर्मचारियों की मांगों को सरकार के द्वारा पूरी नहीं किया गया है। ऐसे में जिला कुल्लू में एक बार फिर से जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के कर्मचारी अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।

वहीं हड़ताल पर बैठने के चलते अब जिला कुल्लू में पंचायत में भी विकास कार्य प्रभावित होंगे। ढालपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ कुल्लू ब्लॉक के अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर के तहत 4700 कर्मचारी और अधिकारी काम कर रहे हैं। 22 सालों से वह लगातार काम कर रहे हैं और इतने लंबे अंतराल के बाद भी उन्हें पंचायती राज विभाग में विलय नहीं किया गया है।

इसके अलावा लंबे समय के बाद भी नियमित होने पर अन्य विभागों की तरह उन्हें ना तो स्थाई कर्मचारियों कल की तर्ज पर सुविधाएं मिल रही है और ना ही आर्थिक लाभ मिल पा रहा है। वही बीते साल में प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने जिला परिषद कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के वित्तीय लाभ देने से भी इस कारण से मना किया था कि जिला परिषद कैडर में कर्मचारी और अधिकारी सरकारी कर्मचारी की श्रेणी में नहीं आते हैं। ऐसे में इन सब मुद्दों को लेकर एक बार फिर से ढालपुर में अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल को शुरू कर दिया गया है। अगर सरकार के द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो वह अपनी हड़ताल को जारी रखेंगे। वहीं प्रदेश में पंचायती राज विभाग के जो विकास कार्य प्रभावित होंगे। उसकी पूरी जिम्मेदारी भी प्रदेश सरकार की ही होगी।

- विज्ञापन -

Latest News