Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिरोजपुर मंडल के मंडलीय प्रबंधक ने किया जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

जोगिंदर नगर: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के मंडलीय प्रबंधक संजय साहू ने आज जोगिंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर विस्तार से निरीक्षण करने के पश्चात पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि पठानकोट से जोगिंद्र नगर तक की नैरोगेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज करना प्रस्तावित है और यदि तकनीकी तौर पर कोई खामी न पाई गई तो उम्मीद की जा रही है कि इस योजना को शीघ्र कार्यान्वित किया जाएगा। रेलवे के मंडलीय प्रबंधक ने कहा कि पठानकोट के समीप चक्कीपुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि जसूर से पठानकोट रेल सेवा को इसी वर्ष में सुचारू किया जा सके।

उन्होंने कहा कि चक्की खड्ड में अवैध खनन के कारण पुल के पिलर ध्वस्त हुए है ऐसे में भविष्य में भी अवैध खननकारिओं से सचेत रहने की आवश्कता है ताकि अवैध खनन न हो जिससे पुल को कोई नुकसान न पहुंचे। इस अवसर पर स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल भी रेलवे के मंडलीय प्रबंधक से मिला और जोगिंद्र नगर से चलने वाली ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव करने और जसूर तक सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग की तथा रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर के आस पास नशेड़ियों के जमावड़े को देखते हुए यहां रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस की चौकी खोलने की भी मांग की।

जिस पर रेलवे मंडलीय प्रबंधक ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया तथा गुरुशरण परमार ने मांग पत्र सौंप कर अहजू से जोगिंदर नगर तक टॉय ट्रेन और मकड़ेना गांव के लिए फुट ब्रिज की मांग भी रखी।इस दौरान मंडलीय प्रबंधक ने जोगिंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन का गहराई से निरीक्षण किया तथा वहां पाई जाने वाली खामियों को दूर करने के निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिए।

Exit mobile version