ऊना: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवं समता आंदोलन के हिमाचल व पंजाब के अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस के नेता डॉक्टर केआर आर्य ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रदेश के 6000 बच्चों के लिए गठित सूख आश्रय कोष की सराहना की है। डॉक्टर केआर आर्य ने इस कोष के लिए समता आंदोलन व आर्य ईएनटी हस्पताल मेहतपुर की तरफ से 51000 का योगदान दिया है ।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करते हुए डॉक्टर के आर आर्य सुखाश्रय कोष के लिए चेक मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को सौंपा ।उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन पहल है जिसमें समाज के हर वर्ग को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे सुखद अनुभव हो रहा है इस कोष में सहयोग करके। उन्होंने कहा कि यह पुण्य का कार्य है और सरकार ने इसके लिए जिस प्रकार से नीति व नियम बनाया है यह अपने आप में सराहनीय है, प्रदेश की कैबिनेट बैठक में इन बच्चों के लिए हर सुख सुविधा का ध्यान रखते हुए पूरी नीति बनाई गई है जिसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार साधुवाद की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह सरकार समाज के हर वर्ग के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए आगे बढ़ेगी।
सीएम सुक्खू की अपील हर वर्ग करे सहयोग
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समता आंदोलन व डॉ के आर आर्य द्वारा सुखआश्रय कोष में सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से समाज के हर वर्ग को इस कोष में अंशदान करना चाहिए ताकि हम उन बच्चों की मदद कर पाए, जिन बच्चों के मां-बाप नहीं है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के लिए सरकार मां-बाप की भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि हम पूरी सुख सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।