शिमला (गजेंद्र) : प्रदेश में नशा तेजी से फैल रहा है। बाहरी राज्यों से तस्कर ड्रग्स, विशेषकर चिट्टे की बड़ी मात्रा में सप्लाई कर रहे हैं। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ।साथ शिमला जिला में भी ड्रग माफिया सक्रिय हैं। शिमला पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ मुहिम छोड़ रखी हैं। इसके तहत शिमला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। शिमला के ठियोग क्षेत्र में पुलिस ने चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी है। हरियाणा के 3 युवक चिट्टे की खेप लेकर यहां पहुंचे हुए थे। पुलिस ने तस्करों को 179 ग्राम चिट्ठा के साथ गिरफ्तार किया हैं। यह इस साल की सबसे बड़ी खेप हैं।
एसपी शिमला संजीव गांधी के अनुसार फागू पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशेष नाका लगाया था। पुलिस ने फागू मुख्य चौक पर एक कार की चेकिंग के दौरान 179.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने कार में बैठे 3 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों को पहचान विजय (25), महेश नगर, अम्बाला, सुमित (31) महेश नगर, अम्बाला और राजेश सैनी (33) पुत्र बराड़ा, अम्बाला के रूप में हुई हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी हरियाणा कार में चिट्टा लेकर जा रहे थे, लेकिन इससे पहले की इसको ठिकाने लगाते पुलिस ने इनको धर दबोच दिया। पकड़े गए आरोपियों में विजय नाम का व्यक्ति एक बहुत बड़ा अंतरराज्यीय तस्कर हैं।
वहीं, शिमला के ही रोहड़ू में निजी बैंक के एक कर्मचारी को भी चिट्टे के साथ पुलिस ने अरेस्ट किया हैं। एसपी के अनुसार इससे कुछ दिन भी पुलिस ने एक अंतराजीय ड्रग तस्कर को 100 ग्राम चिट्ठा के साथ गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस ड्रग माफिया के खिलाफ लगातार करवाई कर रहा है। इस साल अब तक शिमला जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत करीब 400 केस दर्ज किए है और 650 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ड्रग सप्लाई करने वाले सरगनाओं तक पहुंच रही हैं।