Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Sukhu और सुदर्शन बबलू के बीच घनिष्ठता के चलते चिंतपूर्णी में लिखी जाएगी विकास की नई गाथा : मास्टर प्रीतम जम्वाल

अम्ब (सूद) : प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू के बीच घनिष्ठता और नजदीकियों के चलते चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में इस बार विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। दशकों से जो कार्य अधर में लटके हुए हैं। उन्हें प्रथामिका के आधार पर धरातल पर उतारा जाएगा। यह बात चिंतपूर्णी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मास्टर प्रीतम सिंह जम्वाल ने मंगलवार को अंब में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं।
मास्टर प्रीतम सिंह जम्वाल ने कहा कि युवा विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपना विजन व ध्येय मुख्यमंत्री के समक्ष रख दिया है और प्रमुख रूप से कृषि अनुसंधान केंद्र अकरोट को पुन स्थापित करके स्थानीय विद्यार्थियों के हित में कक्षाएं शुरू करवाना उनकी प्रथामिका में शामिल है।

इसके अलावा शैक्षणिक व स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे को मजबूत करना बबलू ने अपने अजेंडे में प्रमुखता से शामिल किया है। अंब में पार्किंग निर्माण हो या फिर चिंतपूर्णी में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करने के साथ युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के बारे में विधायक बबलू ने अपना पक्ष मुख्यमंत्री के सामने मजबूती से रखा है। वहीँ मुख्यमंत्री भी विधायक सुदर्शन सिंह बबलू द्वारा प्रथामिका के आधार पर उठाए गए इन मुद्दों को लेकर विधायक से मंत्रणा कर चुके हैं। सोमवार को भी जब शिमला में मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई तो सीएम ने विधायक बबलू को अतिरिक्त समय देकर दिया।

पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा नेतृत्व पर विश्वास करते हैं। यही कारण है कि पिछले दो माह से चले सीमेंट विवाद का मुद्दा सुलझाने की बैठक में विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को भी विशेष रूप से शामिल किया गया था। कहा कि चिंतपूर्णी के बेहतर भविष्य के लिए सुदर्शन सिंह बबलू तनमन धन से कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के सहयोग और आर्शीवाद से चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र विकास की नई बुलंदियों को छुएगा। इस मौके पर उनके साथ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अधिवक्ता विकास कश्यप, पूर्व महासचिव डॉ. रविन्द्र कुमार शर्मा, प्रधान नंदपुर श्रवण कुमार बिट्टू, पूर्व प्रधान चूरुडु रघुदत्त, पूर्व प्रधान मैड़ी रविन्द्र पाल, पूर्व उपप्रधान सलोई संदीप शर्मा, डॉ. नरेश कुमार शर्मा, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के ब्लाक अध्यक्ष अधिवक्ता सौरव शर्मा व राजेश कुमार रज्जु मौजूद रहे।

Exit mobile version