Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sujanpur में World AIDS Day की गूंज, छात्रों ने रैलियां निकालकर लोगों को किया जागरूक

सुजानपुर (गौरव जैन) : उप मंडल सुजानपुर के अंतर्गत आने वाले सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस दौरान कुछ एक शिक्षण संस्थानों में इस विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कुछ एक शिक्षण संस्थाओं द्वारा एड्स से बचने और बचाने को लेकर जागरूकता रैलियां निकाली गई। इसी क्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर के सैकड़ों बच्चों ने सुजानपुर शहर में जागरूकता रैलियां निकालकर एड्स के खातमें को लेकर आवाज बुलंद की।

इस दौरान स्थानीय पाठशाला के प्राचार्य रतन चंद की अगवाई में यह रैली निकाली गई। उधर दूसरी तरफ राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर के छात्र-छात्राओं ने भी जागरूकता रैली निकाली। मुख्य बाजार बस स्टैंड अन्य चौक-चौराहों में पहुंचकर लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह में एड्स दिवस मनाया गया। पाठशाला के बच्चों ने रैली निकाल के लोगों को एड्स के प्रति जागरुक किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश वर्मा ने बच्चों को संबोधित किया। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चबूतरा में विश्व एड्स दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य कुलदीप ठाकुर ने की। इस उपलक्ष्य पर जीव विज्ञान प्रवक्ता गौतम राणा ने एड्स से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और इससे बचाव हेतु अनेक सुझाव दिए। इसके पश्चात रैली का आयोजन किया गया, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवियों व इको क्लब व स्कूल के सभी बच्चे तथा प्रशिक्षू अध्यापक और स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।

Exit mobile version