Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ED ने Manav Bharti University की फर्जी डिग्री घोटाला मामले में 5.80 करोड़ रुपये की सात अचल संपत्तियां की ज़ब्त

हिमाचल प्रदेश: ईडी शिमला ने मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन से जुड़े फर्जी डिग्री घोटाला मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत आरोपी अशोनी कंवर से संबंधित हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में स्थित 5.80 करोड़ रुपये की सात अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। इस मामले में कुल कुर्की 200 करोड़ रुपये (लगभग) है। ईडी ने फर्जी डिग्रियों की बिक्री की जांच के बाद मानव भारती विश्वविद्यालय और उसके प्रमोटरों के खिलाफ पीएमएलए के प्रावधानों के तहत जनवरी 2023 में आरोप पत्र दायर किया था। आरोपपत्र में विश्वविद्यालय और इसके प्रमोटर राज कुमार राणा सहित कुल 16 संस्थाओं के नाम शामिल हैं।

Exit mobile version