विज्ञापन

हिमाचल कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन की कवायद तेज

शिमला: हिमाचल कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन की कवायद तेज हो गई है। कार्यकारिणी के गठन को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने जिलों में पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। पर्यवेक्षकों की सिफारिश पर ही कार्यकारिणी में पदधिकारियों की तैनाती होगी। उल्लेखनीय है कि बीते 7 नवंबर को कांग्रेस हाई कमान ने हिमाचल में पार्टी.

शिमला: हिमाचल कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन की कवायद तेज हो गई है। कार्यकारिणी के गठन को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने जिलों में पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। पर्यवेक्षकों की सिफारिश पर ही कार्यकारिणी में पदधिकारियों की तैनाती होगी। उल्लेखनीय है कि बीते 7 नवंबर को कांग्रेस हाई कमान ने हिमाचल में पार्टी संगठन को भंग कर दिया था। प्रदेश, जिला व ब्लॉक कांग्रेस की इकाईयों के भंग होने के बाद पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह के अलावा बाकी तमाम पदाधिकारी खुद ब खुद पदों से हटे माने गए। हाईकमान के इस फैसले के बाद बीते दिनों पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मुलाकात कर संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही प्रदेश में कोषाध्यक्ष के साथ साथ संगठन महामंत्री की नियुक्ति की गुजारिश भी की। दरअसल संगठन में इन दोनों पदों के खाली होने से काम काज प्रभावित होता है। लिहाजा पीसीसी चीफ ने इस मुद्दे पर दिल्ली में हाईकमान से चर्चा की।

पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह के दिल्ली से लौटने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। चारों संसदीय क्षेत्रों सहित सभी 12 जिलों में इनकी तैनाती की गई है। हाईकमान द्वारा तैनात पर्यवेक्षक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ल को रिपोर्ट करेंगे। हाईकमान ने हमीरपुर संसदीय सीट का गुरप्रीत, शिमला का ओमवीर यादव, मंडी का गौरव भाटिया और कांगड़ा सीट का शांतनु चौहान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। संसदीय क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों के साथ साथ कांग्रेस हाईकमान ने शिमला के लिए राजीव वर्मा, हमीरपुर प्रभाकर झा, सोलन प्रवीण चौधरी, कुल्लू पुरुषोत्तम नागर, मंडी मुजफ्फर गुर्जर, सिरमौर चरणजीत सिंह निक्कू ,किन्नौर शिवराम वल्मीकि, लाहौल-स्पीति मनोज कौशिक, कांगड़ा रवि ठाकुर, बिलासपुर दीपक, चंबा अखिलेश और रुद्र प्रताप को ऊना जिला का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

हाईकमान द्वारा तैनात पर्यवेक्षक पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा करने और जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लेने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ल को सौंपेंगे। इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जाएंगी। उधर ठियोग से संबंध रखने वाले दीपक राठौर को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। दीपक ने साल 2017 में ठियोग से कांग्रेस टिकट पर विधान चुनाव भी लड़ा था। इसके साथ साथ लाहौल-स्पीति से सचिन मिरुपा को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल का चेयरमैन बनाया गया है।

Latest News