Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मलाना डैम के गेट खोलने के प्रयास अभी भी जारी, नहीं टूटा बांध, मौके पर मौजूद NDRF की टीम

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के बंद पड़े गेट को खोलने का कार्य जारी है। यहां पर एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रोजेक्ट प्रबंधन की मदद कर रही है, लेकिन अभी तक गेट को खोलने के लिए सफलता नहीं मिल पाई है। एनडीआरएफ के जवान मैनुअल तरीके से भी गेट को खोलने का कार्य कर रहे हैं। मीडिया के कुछ हिस्सों में यह गलत रिपोर्ट की जा रही है कि मलाणा 2 बांध टूट गया हैं। जमीन पर वास्तविक स्थिति के अनुसार, बांध के गेट खोलने के प्रयास अभी भी किए जा रहे हैं। एनडीआरएफ घटना के दिन से ही इस मामले में परियोजना अधिकारियों की सहायता कर रहा है। किसी भी भ्रम या फर्जी खबर को दूर करने के लिए आज के कुछ वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।

भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड की टीम आज मलाणा में बिजली परियोजना चरण दो के बांध पहुंची है। यहां पर बांध के गेट को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले चार दिनों से अब तक डैम के उपर से पानी बह रहा है। लगातार बांध से ओवरफ्लो होकर बांध के गेट के उपर से पानी बह रहा है। खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन ने अब बीबीएमबी की टीम को बुलाया है। डैम में पहले दिन से पानी की मात्रा कम रह गई है। इसमें बांध के किनारे से पानी बह रहा है। ऐसे में घबराने की बात नहीं है। डैम फटने की संभावना को देखते हुए नीचे के क्षेत्र को अलर्ट जारी किया गया है। मलाणा में बिजली परियोजना चरण-दो के बांध का खतरा अभी भी बरकरार है।

दो दिनों से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम वहां पर तैनात है, लेकिन बांध में गाद से फंसे गेट को खोलने में वो भी असमर्थ है। 24 जुलाई को बांध के उपर से पानी बहने लगा था।इसके बाद परियोजना प्रबंधन ने बांध के गेट को खोलने का प्रयास किया, लेकिन इसमें परियोजना की तकनीकी टीम सफल नहीं हो पाई। इसके बाद दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। वह भी बांध में जमा हुई गाद के कारण बांध के गेट को खोलने में असमर्थ रही। बांध के गेट कैसे खोले जाए इसका लगातार प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version