Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Anurag Thakur की हर योजना का समाज के हर वर्ग को मिल रहा लाभ : कैप्टन रंजीत राणा

सुजानपुर (गौरव जैन) : केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा चलाई गई तमाम योजनाओं का हर वर्ग को लाभ मिल रहा हैं। यह बात सुजानपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे वर्तमान में जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा ने बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पनोह के भटेड गांव में चल रहे एक से श्रेष्ठ विद्यालय के निरीक्षण के दौरान दी। उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय मंत्री की पहल है, जिसमें निशुल्क बच्चों को पाठन सामग्री के साथ-साथ शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री द्वारा चलाए गए एक से श्रेष्ठ विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे संसदीय क्षेत्र में ऐसे बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जो किसी न किसी कारण शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि बुधवार को वह विधानसभा क्षेत्र की पंचायत पनोह में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इस पंचायत के भटेड गांव में चल रहे एक से श्रेष्ठ विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर जो सुविधा केंद्रीय मंत्री द्वारा उपलब्ध करवाई जा रहे हैं। वह छात्रों तक पहुंच रही है या नहीं इस बात की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाने वाली अध्यापिका शबीना से भी बात की एवं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। छोटे-छोटे नोनिहालों से भी बातचीत की भाजपा नेता ने कहा कि पाठन सामग्री के साथ-साथ बच्चों को पढ़ने के लिए विशेष अध्यापक एवं स्वास्थ्यवर्धन के लिए पोषक तत्व दूध बिस्किट भी इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को केंद्रीय मंत्री की योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं। सांसद स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत घर द्वार पर लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस मौके पर अध्यापिका शबीना ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी चलाई गई योजना एक से श्रेष्ठ विद्यालय बेहतरीन योजना है। निशुल्क बच्चों को शिक्षा और पाठन सामग्री मिल रही है, जिसके लिए वह उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।

Exit mobile version