Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हर घर हर नौजवान सिंथेटिक ड्रग के विरुद्ध खुद बने सिपाही : Deputy CM Mukesh Agnihotri

ऊना (राजीव भनोट) : हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशा समाज का दुश्मन है और नशे के विरुद्ध हिमाचल सरकार की जीरो टॉलरेंस है। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हर सख्त से सख्त कदम उठाया जाएगा। नशा माफिया को कुचलना हिमाचल से बाहर निकलना देवभूमि को नशा मुक्त बनाना हम सब का लक्ष्य है। मुकेश अग्निहोत्री ने जहां जारी एक ब्यान में कहा कि नशे पर किसी को भी किसी प्रकार का समझौता नहीं करना है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे नशे में फंसे हैं उन्हें भी इस दलदल से निकलना है और नौजवान इसमें न फंसे इसके लिए हमें काम करना है।

उन्होंने कहा कि हर घर को जागना होगा, हर स्कूल को जागना होगा, शिक्षण संस्थान को जागना होगा ,अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना होगा, हर घर में अलख जगानी होगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशे के साथ समाज का नुकसान हो रहा है, परिवारों का नुकसान हो रहा है ।उन्होंने कहा कि नशे को कुचलने के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है ।उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के व्यापारियों को, नशे के सौदागरों को, माफिया को ,नशे की चेन को खत्म करने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनेता की सिफारिश को नशे के मामले में स्वीकार न किया जाए ,अगर कोई नेता नशे में फंसे व्यक्ति को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव डालता है तो पुलिस उसका नाम सार्वजनिक करें।

उन्होंने कहा कि और यदि नशे व्यापारियों या माफिया के साथ पुलिस की सम्मिलिता पाई गई। सांठ गांठ पाई गई उसकी जांच होगी और ऐसे पुलिसकर्मी को नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाकी वर्दी दलेरी के साथ देवभूमि को नशा मुक्त करें ,हमारा पूरा समर्थन कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा ।नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने का अभियान जारी रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि मैं तो जिस भी गांव में जा रहा हूं, जिस भी जिला मैं जाता हूं ,अपने विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों के कार्यक्रम में हर जगह में नशे को लेकर के स्पष्ट चेतावनी देता हूं और सभी से अपील करता हूं कि नशा मुक्त हिमाचल बनाने में सब सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह किसी एक अकेले का काम नहीं है, सबको साथ आना होगा, महिला शक्ति को, युवा वर्ग को पुलिस को, सबको मिलकर के आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र से भी आग्रह किया है कि कानून को नशा खत्म करने के लिए सख्त बनाया जाए इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं और जो भी संभव होगा सख्ती की जाएगी। माफिया के साथ कोई हमदर्दी नहीं है ,दो टूक बात समझ ली जाए कि माफिया को कुचलना ही हमारा लक्ष्य है ।उन्होंने कहा कि माफिया का कोई दल नहीं होता ,माफिया का कोई धर्म नहीं होता ,माफिया माफिया होता है वह समाज का दुश्मन है ,इसलिए हमें माफिया को कुचलने में कोई संकोच नहीं करना है, हमें समाज को साफ-सुथरा बनाना है व युवा पीढ़ी को बचाना है।

Exit mobile version