विज्ञापन

खिलखिलाती धूप से खिले किसानों के चेहरे, लंबे समय से हो रही है बेमौसम बारिशों ने किसानों की नाक में किया दम

ऊना : जिले में करीबन एक सप्ताह से रूक-रूक कर हो रही बेमौसमी बारिश के चलते मंगलावार को हुई मूसलाधार बारिश ने गेहूं की फसलों को अच्छे से धो डाला है। इंद्र देव ने कटाई के समय में पानी बरसा किसानों के नाक में दम कर दिया है। जिस कारण अधिक मात्र में फसल खराब.

ऊना : जिले में करीबन एक सप्ताह से रूक-रूक कर हो रही बेमौसमी बारिश के चलते मंगलावार को हुई मूसलाधार बारिश ने गेहूं की फसलों को अच्छे से धो डाला है। इंद्र देव ने कटाई के समय में पानी बरसा किसानों के नाक में दम कर दिया है। जिस कारण अधिक मात्र में फसल खराब हो चुकी है। ऐसे में वीरवार को खिलखिलाती धुप निकलने से किसानों को राहत मिली। साथ ही किसानों का इंतजार खत्म होते दिख रहा है कि अब आने वाले दिनों में कडाके की धुप निकलने से बची गेहूं की कटाई को शुरू कर अतिंम चरण तक पहुंचाया जा सके। जिन किसानों की कटी हुई गेंहू खेतों में बिखरी पड़ी बारिश से बुरी तरह भीग चुकी है किसान धुप निकलने पर उस गेहूं को सुखाते दिखे।

वहीं किसानों को उम्मीद है कि अब मौसम साफ हो जाएगा जिससे गेंहू को समेटा जा सके। बता दें कि बीते शनिवार शाम से बुधवार तक लगातार बारिश का माहौल बना रहा। जिससे तापमान में गिरावट के कारण दिसंबर महीने में होने वाली ठंड का एहसास किया जा रहा है। इस बदलते मौसम के चलते सभी को एतियाद बरतनें की जरूररत है। क्योंकि अचानक बदलता मौसम स्वास्थ्य पर हमला जरूर करता है।

मौसम विभाग के अभियन्ता सहायक विनोद कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। जिससे किसान फसल को समेट सकेगे। उन्होंने बताया कि अभी जमीन में नमी होने के कारण 1-2 दिनों तक कटाई का काम नहीं हो पाएगा। लेकिन उसके बाद इस काम को किसान शुरू कर सकते है।

Latest News