जिला परिषद सदस्य कमल सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ऊना: हरोली विधानसभा के ललड़ी जिला परिषद वार्ड से सदस्य कमल सैनी के विरुद्ध एक उद्योग प्रबंधन द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी का हरोली मंडल मुखर हो गया है । पार्टी प्रतिनिधियों ने कमल सैनी के पक्ष में एकजुट होकर हरोली में पुलिस कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन.

ऊना: हरोली विधानसभा के ललड़ी जिला परिषद वार्ड से सदस्य कमल सैनी के विरुद्ध एक उद्योग प्रबंधन द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी का हरोली मंडल मुखर हो गया है । पार्टी प्रतिनिधियों ने कमल सैनी के पक्ष में एकजुट होकर हरोली में पुलिस कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया । उन्होंने एक स्वर में इस एफआईआर को राजनीति से प्रेरित और झूठी करार दिया । विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा के चुने हुए जन प्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की , यही नहीं इस दौरान प्रदेश सरकार के विरुद्ध भी भाजपा प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोला और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की । आपको बता दें कि पिछले कल शुक्रवार को सिंगा की एक फैक्ट्री में उस समय तनाव का वातावरण उत्पन्न हो गया , जब वहां के मजदूरों ने उद्योग प्रबंधन के विरुद्ध रोष प्रदर्शन का मोर्चा खोल दिया । मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा उन्हें पिछले दो महीने से वेतन नहीं दिया गया है , जिससे उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है । उनके घरों के चूल्हे जलने बंद होने को है और उनकी घर की स्तिथि खराब होने लगी है । अपनी समस्या का हल नहीं होते देख मजदूरों ने ललड़ी वार्ड के जिला परिषद सदस्य कमल सैनी से संपर्क किया , जिसके बाद कमल की अगुवाई में मजदूरों ने उद्योग परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी की और रोष प्रदर्शन किया । उद्योग प्रबंधन से बात किए जाने से पूर्व कमल सैनी ने स्थानीय पुलिस चौकी से पुलिस स्टाफ को भी बुला लिया था और पुलिस को मौजूदगी में ही उद्योग प्रबंधन से बात की गई थी । मजदूरों को जल्द से जल्द वेतन दिए जाने की मांग की गई । जिसके बाद उद्योग प्रबंधन ने कुछ दिनों के बाद वेतन दिए जाने की बात कही । लेकिन आरोप है कि बावजूद इसके कमल सैनी के विरुद्ध उद्योग प्रबंधन द्वारा एफआईआर दर्ज करवा दी गई । बहरहाल रोष प्रदर्शन के बाद भाजपा प्रतिनिधियों ने पुलिस को ज्ञापन देकर कमल सैनी के साथ न्याय किए जाने की मांग की है।

मजदूर आये समर्थन में

वहीं भाजपा जिला परिषद सदस्य के पक्ष में फैक्ट्री के वो मजदूर भी उतर आए हैं जिनके वेतन के अधिकार के लिए भाजपा नेता उद्योग प्रबंधन से बात करने गए थे । इन मजदूरों ने भी उद्योग प्रबंधन पर उनका वेतन रोक जाने और त्यौहार तथा पारिवारिक खर्चों की गुहार के बावजूद उद्योग प्रबंधन द्वारा पैसा नहीं दिए जाने की बात मीडिया के कैमरों पर कही है । इन मजदूरों ने भाजपा नेता कमल सैनी को निर्दोष बताया है और उन पर झूठी एफआईआर दर्ज किए जाने का दावा किया है । यही नहीं उन्होंने आवश्कता पड़ने पर पुलिस और अदालत में भी गवाही दिए जाने का दावा किया है ।

भाजपा की शिकायत पर मामला दर्ज

बहरहाल पुलिस ने भाजपा प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद उनकी शिकायत भी दर्ज कर ली है और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है । पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर बिना भेदभाव के जांच की जाएगी और जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा

- विज्ञापन -

Latest News