Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sujanpur में अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ समापन, जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

सुजानपुर (गौरव जैन) : अग्निशमन सेवा सप्ताह का गुरुवार को विधिवत समापन हो गया। दमकल चौकी प्रांगण सुजानपुर में समापन अवसर पर सुजानपुर के निकटवर्ती क्षेत्र आलमपुर साईं की एनटीए एफएसई फायर एंड सेफ्टी प्राइवेट कंपनी के प्रशिक्षु जवानों ने भाग लिया। चौकी प्रभारी अमित कश्यप ने यहां पहुंचे तमाम जवानों को अग्निशमन विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया एवं मार्क ड्रिल के तहत अग्निशमन विभाग किस तरह काम करता है, तमाम बातों को लेकर जानकारी दी।

इस मौके पर अग्निशमन वाहन किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है। टैंक भरने का कार्य आपदा के समय पाइप लाइन बिछाने का काम लोगों को सुरक्षित आगजनी प्रभावित बिल्डिंग से उतारने का काम किस तरह किया जाता है, इसको लेकर भी जानकारी दी गई। बताते चलें कि अग्निशमन विभाग 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह मना रहा है। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को आगजनी एवं आपदा के समय अपनी और लोगों की सुरक्षा किस तरह करनी है, इसको लेकर जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।

इसी के तहत तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में फायर सीजन चल रहा है। आगजनी की घटनाएं लगातार घटित होती हैं, इसलिए हम सबको सुरक्षित रहना है। पर्यावरण को बचाना है, जंगलों को आग के हवाले नहीं करना है तमाम बातों को लेकर जानकारी दी गई।

Exit mobile version