Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रामपुर ब्लॉक में 263 लाभार्थियों को जारी हुई पहली किश्त

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए एक संजीवनी का कार्य कर रही हैं। इस योजना के तहत गरीबों को रहने के लिए घर प्रदान किए जाते है, लेकिन इस बार यह योजना हिमाचल प्रदेश में आई जुलाई और अगस्त महीने में आपदा में नष्ट हुए लोगों के घरों को बनाने के लिए भी राशि प्रदान की जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश में इस बार हजारों की संख्या में लोग बेघर हुए हैं, जिनके लिए केन्द्र सरकार रहने के लिए घर प्रदान कर रही है।

वहीं जानकारी देते हुए बीडीओ रामपुर शीला ठाकुर ने बताया कि रामपुर ब्लॉक में इस साल भारी बरसात में 821 लोग बेघर हुए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर जांच करने के बाद प्रभावित लोगों की सूची खंड विकास कार्यालय द्वारा तैयार की गई, जिसमें जुलाई व अगस्त महीने में भारी बारिश से 821 लोगों के घर नष्ट हुए हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में 451 घर लोगों के नष्ट हुए हैं, जिनकी वेरिफिकेशन करने के बाद विभाग ने लिस्ट तैयार की और केन्द्र सरकार को भेजी, इनमें से 370 को सेंक्शन मिल चुकी है और 263 को पहली किश्त 65 हजार की जारी कर दी गई है।

वहीं अगस्त महीने में 370 घर नष्ट हुए हैं। इनमें से 226 को सेंक्शन मिल चुकी है और अन्य कार्यवाही भी विभाग द्वारा की जा रही है। बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर घर को बनाने के लिए लाभार्थियों को 1 लाख 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहली किश्त जारी करने के बाद अब दूसरी किश्त घर का कार्य शुरू करने के बाद जारी की जाएंगी। वहीं बता दें कि इस बार हिमाचल प्रदेश में भारी आपदा आई है, जिससे कई लोगों के घर पूरी तरह से नष्ट हुए हैं, तो कई लोग भूमिहीन भी हुए हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार द्वारा फिर से उन लोगों के लिए घर प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है और गांव गांव में कोई भी बेघर न हो उसके लिए खंड विकास के माध्यम से कार्य किया जा रहा हैं।

Exit mobile version