शिमलाः प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब सभी को सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट बैठक का इंतजार है। अब ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है ।सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक 13 जनवरी को रखी गई है। सचिवालय में कैबिनेट की बैठक रखी गई है, जिसका समय 12 बजे निश्चित किया गया है। बैठक में OPS की बहाली, 1 लाख युवाओं को रोजगार देने व महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने जैसी योजनाओं पर चर्चा के बाद सरकार कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। जनता के साथ किए गए वादों पर सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है।