Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal में भांग की खेती को वैध करने के लिए पांच सदस्य कमेटी गठित

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती को वैध करने के लिए सरकार ने पांच सदस्य कमेटी गठित की है। आज विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन नियम 63 के तहत भांग की खेती को वैध करने को लेकर हुई चर्चा में सदस्यों ने भांग के औषधीय गुणों का हवाला देते हुए भांग की खेती को वैध करने की मांग उठाई गई। चर्चा का जबाब देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की भांग की खेती में पत्तियों और बीज को वैध करने को लेकर सोचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भांग के कई औषधीय लाभ है। भांग की खेती से राज्य की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद मिल सकती है। लेकिन इससे नशे को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति न हो। इसको लेकर पांच सदस्यों की कमेटी बना दी गई।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री जगत नेगी की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी बनाने का सदन में एलान किया गया। सुंदर ठाकुर, हंस राज, जनक राज व पूर्ण चंद कमेटी के सदस्य होंगे। हिमाचल के इन चेहरों को मिली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया और सोशल मीडिया कमेटी और इलेक्शन कंट्रोल रुम की जिम्मेदारी।

Exit mobile version