Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal के पूर्व CM Jairam Thakur ने Sukhu सरकार के फैसलों पर उठाए सवाल

शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सुक्खू सरकार के लिए हुए फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो मेरे हेलिकॉप्टर इस्तेमाल पर सवाल उठाते थे, अब उनके उप मुख्यमंत्री को छोड़ हेलिकॉप्टर मुख्यमंत्री को लेनें आ रहा है। अभी एक ओर मुख्यमंत्री की लडाई कांग्रेस में चल रही है। यदि ऐसा हुआ तो हेलिकॉप्टर 2 के लिए उड़ेगा। कांग्रेस सरकार ने मंत्रीमंडल बनने से पहले पूर्व सरकार के अप्रैल माह के बाद के फैसलों को पलटने का निर्णय लिया है। यदि ऐसा होता है तो भाजपा इसके खिलाफ आवाज उठाएंगी। सरकार ने मंत्रीमंडल बनाने से पहले ही तीन नियुक्तियों को कैबिनेट रैंक दे दिया है। ऐसे में आर्थिक स्थिति कहां सुधरेगी।

जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल जैसे छाेटे से प्रदेश में पहली बार हैं, जब मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री बनाना पड़ा हैं। हमने पाँच साल बिना किसी भेद भाव के जनता की सेवा करने का कार्य किया है और कभी बदले की भावना से प्रदेश में कोई काम नहीं किया हैं। हमने पिछली कांग्रेस सरकार में जनता के लिए गए किसी फैसले को नहीं पलटा, कोई विकास कार्य नहीं रोका, मगर अफसोस कि कांग्रेस ने अपना रिवाज जारी रखते हुए हमारी सरकार के फैसलों को रोकने और पलटने का काम शुरू कर दिया, जबकि अभी तो मंत्रिमंडल का भी गठन नहीं हुआ, लेकिन बदले की भावना के साथ काम करने की शुरूवात हो गई।

स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, पुल, सड़क, पेयजल योजनाओं इन सब कामों को लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम शुरू हो गया है, जिसके लिए जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। बदले की भावना के साथ काम की शुरूवात अच्छी नहीं है।

Exit mobile version