Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ऊना में खुला निशुल्क कर्जा मुक्ति केंद्र, लोग से भरवाए जा रहे है फॉर्म

ऊना (राजीव भनोट) : हिमाचल प्रदेश के उन्नाव जिला में बाहर से आए हुए कुछ लोगों द्वारा एक निशुल्क कर्जा मुक्ति केंद्र खोला गया है। जिसमें लोगों से फार्म भरवा कर उनसे अहम आईडी प्रूफ लिए जा रहे हैं। इन लोगों का मानना है कि जिन लोगों ने बैंक से कर्जा लिया हुआ है चाहे वह गाड़ी का कर्जा हो जा अन्य किसी प्रकार के कारोबार को शुरू करने के लिए कर्जा लिया है जिसको वह देने में असफल हो गए हैं उसको लेकर वह कर्ज मुक्ति अभियान चलाए हुए हैं। जिसमें वह लोगों से कर्ज की डिटेल सहित जरूरी आईडी प्रूफ लेकर फॉर्म भरवा रहे हैं और इनको दिल्ली में जाकर रजिस्टर किया जाएगा। उसके बाद आगे की आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी। इन लोगों ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया हम किसी से कोई फ्रॉड नहीं कर रहे हैं जब ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत काम किया जा रहा है अगर कोई व्यक्ति आरटीआई के तहत भी इसकी जानकारी लेना चाहे तो वह भी ले सकता है उन्होंने कहा कि जब बड़े लोगों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो देश की आम जनता का कर्ज़ क्यों नहीं माफ हो सकता। इसलिए वह लोगों का कर्ज माफ नहीं कर रहे हैं बल्कि लोगों को कर्ज मुक्त करने के लिए अभियान के तहत उनको मदद कर रहे है।

वहीं जब इस मामले को लेकर बैंक के सीनियर अधिकारियों से बातचीत की गई तो बैंक के सीनियर अधिकारियों ने इस प्रकार का कर्ज मुक्त किए जाने को लेकर कोई भी जानकारी ना होने का हवाला दिया। उन्होंने कहा है कि अगर इस प्रकार से कोई कर्ज मुक्त करने के दावे कर रहा है और लोगों से जरूरी दस्तावेज मांग रहा है तो लोग सोच समझकर ही अपने दस्तावेज उनको दे।

Exit mobile version