Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिमला, सोलन, किन्नौर व सिरमौर के युवाओं को सेना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौकाः- मेजर जनरल के.पी. सिंह   

अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में 3 से 9 सितंबर  तक आयोजित किया जा रहा है । मेजर जनरल के.पी. सिंह, विशिष्ट सेवा मेडल ने भर्ती रैली का शुभारम्भ करते हुए सेना के सभी अधिकारियों का स्वागत किया । उन्होने इस अवसर पर कहा कि इस अग्निवीर भर्ती रैली में शिमला, सोलन, किन्नौर व सिरमौर जिले के युवा सम्मिलित होंगे । इन जिलों के युवा यहां शारीरिक योग्यता परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षा, मेडिकल टेस्ट होगा ।

मेजर जनरल ने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान सभी अधिकारी अपनी सुनिश्चित की हुई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व अनुशासन से निभाएगे और भर्ती आयोजन कर्मचारी सभी उम्मीदवारों से अनुशासित बर्ताव करेंगे ।

मेजर जनरल के.पी. सिंह वीएसएम ने बताया कि उम्मीदवार किसी के बहकावे में न आए, दलालों और धोकेबाजो से दूर रहे । भर्ती प्रक्रिया स्पष्ट और संतोषजनक की जाएगी । पूरी रैली प्रक्रिया का सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी और इसकी वीडियोंग्राफी भी की जाएगी । सेना में भर्ती निशुल्क है यह प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी व योग्यता पर निर्भर होगा ।

सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विन्दर कौर, कर्नल मनीष शर्मा सेना मेडल भर्ती निदेशक भर्ती कार्यालय पालमपुर, कर्नल के. संदीप भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी व मेजन विक्रम कुलकर्णी चिकित्सा अधिकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला आदि उपस्थित थे ।

Exit mobile version