मणिमहेश श्रद्धालुओं के लिए खुसखबरी, मणिमहेश क्षतिग्रस्त मार्ग का कार्य शुरू

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : विश्व -विख्यात पवित्र मणिमहेश यात्रा के नजदीक आते ही लोक निर्माण विभाग भरमौर भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है,लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन भरमौर के सहायक अभियंता विशाल चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया की हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते हडसर मणिमहेश मार्ग भी जगह.

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : विश्व -विख्यात पवित्र मणिमहेश यात्रा के नजदीक आते ही लोक निर्माण विभाग भरमौर भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है,लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन भरमौर के सहायक अभियंता विशाल चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया की हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते हडसर मणिमहेश मार्ग भी जगह -जगह क्षतिग्रस्त हुआ था जिसका रिपेयर कार्य 2 अगस्त से शुरू कर दिया गया है जिसमें नेपाली मूल के 22 मजदूर कार्य कर रहे हैं व उन्होंने बताया की हडसर मणिमहेश मार्ग को 18 अगस्त तक दुरुस्त करने का विभाग का तारगेट है उन्होंने बताया की गत वर्ष विभाग क्षतिग्रस्त पुलियों की जगह नई पोर्टेबल पुलियों को लगाने पर भी विचार कर रहा है व इनकी साईट को भी बदलने का प्लान है क्योंकि जंहा पुलिया थी वंहा अत्यधिक खाई पड चुकी है इसके अलावा उन्होंने बताया की दंदवा चलेड कैंची मार्ग की टेंडरिंग प्रकिया भी वीरवार को हो रही है जिसके बाद जल्द ही इस मार्ग को भी तैयार कर लिया जायेगा ताकि भरमाणी चौक पर यात्रा के दौरान जाम की सम्सया से भी निजात मिल सके

आपको बता दें की हर वर्ष अगस्त माह में हजारों की तादाद में देश -विदेश के शिवभक्त शीश नवाते हैं लेकिन गत वर्ष भारी बरसात के कारण हडसर मणिमहेश मार्ग व चंबा -भरमौर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर इन शिव भक्तों को ठेस लगी है क्योंकि हडसर मणिमहेश मार्ग पर इस समय श्रद्धालुओं को जाने की मनाही है जिस कारण भरमौर के हजारों कारोबारियों को इसके नुक्सान का खामियाजा भी भुगतना पडा है सभी व्यापारियों को उम्मीद है की जल्दी मणिमहेश मार्ग की बहाली होने पर भरमौर में फिर से रौनक लौटेगी,

- विज्ञापन -

Latest News