Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

छात्रों के साथ नहीं बल्कि नशे के खिलाफ काम करे सरकार: ABVP

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार छात्रों के खिलाफ काम कर रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वे छात्रों के खिलाफ नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ प्रदेश में काम करें। ताकि युवा पीढ़ी नशे के दलदल में डूबने से बच सके। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्रदेश भर में छात्रों के मुद्दों को लेकर कुल्लू स्थित राजकीय महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं सरकार को भी ज्ञापन भेज कर सभी महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई के अध्यक्ष अभिनव कश्यप ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को बहाल करने के लिए लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग उठा रही है। लेकिन सरकार छात्रों के हितों की अनदेखी कर रही है। इसके अलावा आज भी कई कॉलेज में प्राध्यापकों के पद खाली चले हुए हैं और प्राध्यापक ना होने के चलते छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से मांग करती है कि वह खाली पड़े पदों को जल्द भरे और विश्वविद्यालय में भी कुलपति का पद जल्द भरा जाना चाहिए। अभिनव कश्यप ने बताया कि छात्र हित के लिए लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कम कर रही है और आने वाले समय में भी इन सभी मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version