Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकार 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना को रखेगी जारी : CM Sukhu

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार 125 यूनिट मुफ्त बिजली के योजना को जारी रखेगी। इसके अलावा सरकार प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की गांरटी को भी पूरा करेगी। अगले 5 सालों में सभी गारंटियों को पूरा किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने विधायक विनोद कुमार, दीप राज व प्रकाश राणा के सवाल के जवाब में प्रश्नकाल के दौरान सदन को दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल के सदस्य वित्तीय बजट से काफी परेशान है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी बजट से चिंतित है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमत्री स्व. वीरभद्र सिंह सरकार ने 1 से लेकर 60 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी थी।

इसके बाद भाजपा सरकार ने इस बढ़ाकर 125 यूनिट किया। आगे भी 125 यूनिट बिजली योजना को बंद नहीं किया जाएगा। अब तक फ्री बिजली देने पर 1 हजार 44 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। सरकार ने बिजली बोर्ड को 300 करोड़ रुपए की राशि बतौर उपदान जारी है। उनका कहना था कि सरकार प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देनी की गारंटी दी है, कांग्रेस सरकार इस गारंटी को भी पूरा करेगी। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस का गारंटी पत्र अगले पांच सालों के लिए है। सरकार पांच सालों में अर्थ व्यवस्था को पटरी लाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों से जुड़ी किसी भी योजना का बंद नहीं करेगी।

फ्लाईओवर के निर्माण पर 9़. 50 करोड़ खर्च होंगे : विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि डडौर में फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य एनएचएआई के तहत करवाया जा रहा है और कार्य की स्वीकृति के लिए मामला एनएचएआई को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इसफ्लाईओवर के निर्माण पर 9़. 50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह 445 मीटर लंबा लाईओवर बनेगा। उन्होंने कहा कि किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का कार्य 99 फीसदी पूरा हो चुका है और अगले तीन चार माह में इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने यह जानकारी विधायक इंद्र सिंह गांधी के सवालके जवाब में सदन को दी।

गगल एयरपोर्ट के विस्तार से गरीबों का घर उजड़ने नहीं देंगे : सीएम सुक्खू

ुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट केविस्तार से किसी भी गरीब का घर उजड़ने नहीं देंगे। सरकार इस हवाई अड्डे के विस्तार से विस्थापित होने वाले लोगों के सरकार पुनर्वास योजना लाएगी। कांगड़ा क्षेत्र के14 में से 10 गांव के लोगों ने हवाई अड्डे को बनाने का प्रसताव दिया है। गगल एयरपोर्ट के निर्माण से 1446 परिचार विस्थापित होंगे। प्रश्नकान के विधायक विपिन परमार, विधायक पवन काजल ने गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मामला उठाया। इससे पहले विधायक विपिन परमार ने कहा कि गगल हवाई अड्डा पर्यटन व सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम है। सरकार इस हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर क्या कदम उठा रही है। वहीं विधायक पवन काजल ने कहा कि गगल हवाई अड्डा बनने से यहां के कई परिवार प्रभावित हो जाएंगे। सरकार इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए कोई और रास्ता निकाला। सरकार हवाई अड्डा के विस्तार की योजना की दोबारा समीक्षा करें। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विस्तावितों होने वाले परिवारों के प्रति संवेदनशील है। सरकार गरीबों के हितों का पूरा ख्यालन रखेगी। विस्तापित परिवारों से बातचीत चल रही है। करीब 10 गांव के लोगों ने हवाई अड्डे के निर्माण में हामी भरी है। उन्होंने कहा कि गगल हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण पर 2 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। जबकि बल्ह हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण पर करीब 8 हजार करोड़ रुपए खर्च होने है। सरकार इन दोनों हवाई अड्डे के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है।

सरकार कब देगी 300 यूनिट फ्री बिजली : जयराम ठाकुर

इससे पहले नेताप्रति पक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोग 300 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर विधायकों से पूछ रहे हैं। सत्ता पक्ष को जोर से बिजली का करंट लगने वालों है। उनका कहना है कि पूर्व भाजपा सरकार ने लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली दी है। सराकर 300 यूनिट फ्री बिजली कब देगी।

Exit mobile version