Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकार जनता को राहत देने के लिए हर गारंटी पूरी करने के लिए करेगी काम: डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री

ऊना: हिमाचल प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी के रोष प्रदर्शनों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुकेश अग्निहोत्री ने यहां जारी एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के खोने के बाद से हताश व निराश है। इसी हताशा व निराशा के वातावरण में भाजपा विपक्ष की मर्यादाओं को भी भूल गई है और विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जल्दबाजी में है और इसलिए केवल दिल बहलाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ रोष प्रदर्शन करने का काम कर रही है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह भाजपा की राजनीतिक मजबूरी और भाजपा के नेताओं की जरूरत हो सकता है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से गुटबंदी में फंसी हुई है, भाजपा में नेता को लेकर के अनेक प्रकार के दावे हैं ,ऐसे में भाजपा की अंदरूनी राजनीति को दिखाने का प्रयास इन रोष रैलियों के माध्यम से हो रहा है, उनका के भाजपा की रैली में जनता नदारद है, जनता को कोई लेना देना नहीं है क्योंकि जनता जानती है कि भारतीय जनता पार्टी में चुनावों से पहले जो दफ्तर बिना बजट के केवल मात्र चुनावों के लिए खोले उनकी असलियत क्या थी? हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में आते ही जो कार्यालय डिनोटिफाई किए हैं उन्हें ठोक बजाकर के किया गया है और यह कहकर किया गया है कि इन सब का रिव्यू किया जा रहा है और जिनमें बजट और सभी स्वीकृति होंगी उन्हें जनता की मांग जरूरत के अनुसार खोला जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमने आईपीएच विभाग में अनेक कार्यालय फिर से खोले है ,पुलिस के थाने खोले गए हैं ,अनेक ओर कार्यालय खुले रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि हम बदले की भावना से काम करने में विश्वास नहीं करते लेकिन प्रदेश के संसाधनों का सही प्रयोग होना चाहिए ।प्रदेश के बजट का सही प्रयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल चुनावों से पहले नहीं बल्कि समय पर काम हो। उन्होंने कहा कि जो भी जरूरत होगी उस कार्यालय को ,शिक्षण संस्थान को, स्वास्थ्य संस्थान को सरकार पूरी तरह से फंक्शनिंग में लाएगी। ऐसे में भाजपा के रोष प्रदर्शन में दिखावा है।

उन्होंने कहा कि जो कार्यालय खुल गए हैं ,वहां भाजपा की बोलती बंद है। भाजपा ऐसे फिजूल में रोने धोने का काम ना करें ।उन्होंने कहा कि अभी तो 5 साल की सरकार है अभी तो दास्तां ही हमने शुरू नहीं की है, अभी से आपकी आंखों में आंसू आ गए हैं ,आगे आगे क्या होगा? उन्होंने कहा कि दमदार विपक्ष की भूमिका भाजपा निभाए ,मुद्दों पर बात करें ,हर आलोचना का स्वागत होगा, मेहज राजनीति के लिए राजनीति करना भाजपा को अब शोभा नहीं देता है ।उन्होंने कहा कि बाकी भाजपा का काम है ,वह अपना काम करें।

मुकेश ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपना काम करेगी और बजट के बाद सरकार के विजन का नीतियों का जनता के बीच रोड मैप चला जाएगा और हम तेज गति के साथ हिमाचल को आगे बढ़ाने और हिमाचल के अधिकारों को लेने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दर्द कहां कहां हो रहा है यह सब दिख रहा है ?मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार मजबूत है स्थिर है,सरकार तोड़ने ,गिराने, गिरने का सपना लेने वाले मुंगेरीलाल लाल ऐसे सपने लेते रहे। उन्होंने कहा कि हम सरकार को जनता के लिए चला रहे हैं, जनता को राहत देने के लिए चला रहे हैं, हिमाचल प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हाईकमान ने जो वायदे किए उन वायदों को कांग्रेस पार्टी ने अपनी गारंटी में शामिल किया और हर गारंटी को पूरा करने का काम कांग्रेस पार्टी कार्य करेगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता का पूरा मान सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूत नींव कार्यकर्ता है, सरकार व पार्टी पूरे तालमेल के साथ आगे बढ़ेंगे, जनाधार को मजबूत करते हुए आगे बढ़ेंगे ।उन्होंने कहा कि हर स्तर पर कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को जनता के बीच ले जाने का काम करें और भाजपा के दुष्प्रचार को मुंहतोड़ जवाब दें।

 

 

 

 

Exit mobile version