Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राज्यपाल Shiv Pratap Shukla ने Shimla राजभवन से विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ

शिमला (गजेंद्र) : केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। इसी कड़ी में आज राजभवन शिमला से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दूसरे चरण में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तीन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने राज्यपाल से अपने अनुभव सांझा किए और यात्रा को लेकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को भी वर्चुअली सुना। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर और सांसद सुरेश कश्यप भी विषेश रुप से मौजूद हैं।

इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा दूसरे चरण की आज शुरुआत की गई हैं। इससे पहले जनजातीय क्षेत्रों में यात्रा चल रही, अब शेष हिमाचल में यात्रा चलेगी और केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी सांझा की जाएगी। वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई, ताकि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंच सके।

Exit mobile version