Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ढालपुर में ग्रामीण डाक सेवकों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू के ढालपुर में ग्रामीण डाक सेवक फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। तो वहीं डाक सेवकों ने केंद्र सरकार से मांग रखी कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए। क्योंकि वे लंबे समय से आमजन की सेवा कर रहे हैं। लेकिन उन्हें केंद्र सरकार की ओर से जो लाभ दिए जाते हैं, वह नहीं मिल रहे हैं। जिला कुल्लू ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष सुजिंद्र सिंह ने कहा कि डाक सेवकों की मांग है कि गठित की गई कमलेश चंद्र समिति द्वारा अनुशंसित 12, 24 और 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तीन समयबद्ध वित्तीय उन्नयन प्रदान करना।

वहीं, ग्रेच्युटी पर अधिकतम राशि 1.5 लाख की सीमा से हटाकर कमलेश चंद्र समिति की अनुशंसा के अनुसार अधिकतम राशि 5 लाख बहाल करना। वर्तमान में सबसे कम वेतन पाने वाले जीडीएस कर्मचारियों के पास अपने लिए कोई चीज का सुविधा नहीं है। चाहे उन्हें कितने भी गंभीर बीमारी क्यों न हो इसलिए ग्रामीण डाक सेवकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। इसी के साथ कमलेश चंद्र समिति की अनुशंसा अनुसार डाक सेवकों की छुट्टियां 180 दिनों तक आगे बढ़ाने और समूह बीमा को 5 लाख तक बढ़ाने की मांग भी डाक सेवकों ने सरकार से की गई है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार सरकार के समक्ष इन मांगों को रखा गया, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया। ऐसे में अबकी बार सभी डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए और जब तक उनकी मांगे पूरा नहीं होती तब तक वह अपने कार्य को बंद रखेंगे।

Exit mobile version