Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Hamirpur पेपर घोटाला: मुख्य आरोपी उमा आजाद और संजीव कुमार का मिला 3 दिन का Remand

हमीरपुर : जेओएआईटी पेपर लीक मामले में 6 लोगों पांच दिन रिमांड के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से मुख्य आरोपी उमा आजाद व संजीव शर्मा को तीन के पुलिस रिमांड पर भेजा जबकि बाकी चार लोगों निखिल आजाद, तनु शर्मा, नीरज कुमार और अजय शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उल्लखेनीय है कि पेपर लीक मामले में कर्मचारी चयन आयोग की दो महिला कर्मचारियों सहित चार को गिरफ्तार किया गया था। इन सभी आरोपियों को 28 दिसंबर तक पांच दिन रिमांड पर भेज दिया था। प्रदेश सरकार ने इस मामले की गंभीरता को लेकर एसआईटी गठित की है वह गहनता से लगतार दस्तावेजों को खंगाल रही है। अधिनस्थ चयन कर्मचारी आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि जेओए आईटी पेपर लीक मामले में स्टेट सतर्कता ब्यूरेा एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने यह गिरफ्तारियां की थी और महिला अधिकारी के आवास से उन्हें कागजात भी मिले थे और दो पेपर जो अभी होने हैं वह भी उनके आवास से मिले हैं।

एंटी करप्शन ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेणु शर्मा ने बताया कि दो मुख्य आरोपी उमा आजाद व संजीव शर्मा को माननीय न्यायालय ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है जबकि अन्य 4 को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उन्होंने कहा कि अब उमा आजाद व संजीव शर्मा तीन दिन का अतिरिक्त पुलिस रिमांड से और भी कई खुलासे होने की संभावनाएं दिख रही हैं। पिछले काफी समय से उमा आजाद हि.प्र. कर्मचारी चयन आयोग में गोपनीयता ब्रांच में अहम पद पर अपनी सेवाएं दे रही थीं। अब रिमांड मिलते ही और बड़े खुलासे होंगे।

Exit mobile version