Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal के Bilaspur जिले में जल्द खोला जाएगा Hanging Restaurant

हमीरपुर/शिमलाः बिलासपुर जिले के मंडी भरारी जंक्शन पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सड़क के किनारे हैगिंग रेस्तरां खोला जाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी हैं। उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि पर्यटन परिसर के अंदर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की एक ऊंची क्रेन की मदद से एक हैगिंग रेस्तरां बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और बीबीएमबी के सहयोग से शुरू की जाएगी और जल्द ही इस संबंध में पर्यटन विभाग और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के बीच एक समझौता ज्ञपन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस परियोजना के लिए प्रशासन के द्वारा एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार की जा रही है।

इस परियोजना के तहत लोगों को कई सुविधाएं भी दी जाएगी, जिनमें खाने-पीने की दुकान, आवश्यक वस्तुओं की दुकान, बैंक एटीएम, शौचालय, स्नानघर, स्वास्थ्य केंद्र और बच्चों के लिए पार्क की सुविधाएं शामिल होगी। वहीं, स्थानीय स्तर पर कृषि और हाथ से बने उत्पादों की बिक्री के लिए हाट भी लगेगा। उपायुक्त ने बताया कि हैगिंग रेस्तरां बनाने का यह विचार इलाके को पर्यटन के लिए आकर्षक बनाने के साथ-साथ शिमला-चंबा और चंडीगढ़-मनाली राजमार्गों से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के अवसर पैदा करना है।

Exit mobile version