Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rampur में हंस फाउंडेशन ने किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं घर द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से हंस फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाए जाते हैं। इसी को लेकर आज रामपुर में मौजूद कोशिश एक आश संस्था में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए शिविर का आयोजन किया। इस दौरान छात्रों व उनके अभिभावकों के स्वास्थ्य की हंस फाउंडेशन के विशेषज्ञ द्वारा जांच की गई। इस दौरान उनके टेस्ट भी करवाए गए। वहीं विशेषज्ञ की जांच करने के बाद निशुल्क में दवाई भी वितरित की गई। इस दौरान काफी छात्रों व अभिभावकों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। वहीं इस दौरान कोशिश एक आशा संस्था की अध्यक्षा स्वाति बंसल ने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा उनके स्कूल में आकर छात्रों व अभिभावकों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया कि इस शिविर से छात्रों व अभिभावकों को काफी लाभ मिला। जिसको लेकर स्वाति बंसल ने हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल में आकर दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करना बेएहतरी कार्य है, जिसके लिए अभिभावकों ने भी आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई की आने वाले समय में भी इस तरह के शिविर लगाते रहेंगे। वहीं इस दौरान हंस फाउंडेशन की टीम के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संजीव ने बताया कि दिसंबर महिने में वह रामपुर क्षेत्र के दिव्यांग लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रहे हैं, जिसको लेकर आज कोशिश एक आश संस्थान में आकर दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन का उद्देश्य है कि दुरदराज के क्षेत्रों में लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाना है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में सारी सुविधाएं उपलब्ध होने के कारण शहरी क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज्यादा परेशानी देखने को नहीं मिलती पर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक को मिलना मुश्किल होता है। हंस फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।

Exit mobile version