जोगिंदर नगर में हनुमान जयंती की धूम, मंदिरों में भक्तों ने नवाया शीश, लगाए भंडारे

वहीं राम कृष्ण आश्रम लदरूही में भी हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन किया गया तथा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

जोगिंदर नगर: हनुमान जयंती पर जोगिंदर नगर उपमंडल के प्रमुख मंदिरों में आज विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिरों में हनुमान जी के भक्तों का तांता लगा रहा।हनुमान जयंती के उपलक्ष में प्राचीन हनुमान मंदिर ढेलु में मंदिर कमेटी द्वारा हलवा चने का प्रसाद भक्तो को वितरित किया गया । सुबह से ही भक्त हनुमान जी को सिंधूर और चमेली का तेल चढ़ाने के लिए लंबी कतारों में नजर आए।इससे पहले मंदिर कमेटी द्वारा प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी को शाही स्नान करवाया गया तथा मूर्ति को नए वस्त्रों से सुशोभित किया गया।

वहीं राम कृष्ण आश्रम लदरूही में भी हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन किया गया तथा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। बस्सी स्थित पंच मुखी सिद्ध हनुमान मंदिर में भी हनुमान जयंती के उपलक्ष में भक्तों का तांता लगा रहा।इस दौरान पंच मुखी सिद्ध हनुमान मंदिर बस्सी में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में विशेष पूजा पाठ हवन पूर्णाहुति के बाद भंडारा शुरू किया गया स्थानीय लोगों एवं बाहर से आई जनता ने प्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें कि आज पूरे देश भर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है हनुमान भक्त इस दिन को विशेष उत्साह के साथ मनाते हैं इसी क्रम में तमाम हनुमान भक्तों ने विशेष भंडारे का आयोजन करके लोगों को प्रसाद वितरित किया गया इस दौरान हनुमान जी के जयकारों से समस्त उपमंडल गूंज उठा।

- विज्ञापन -

Latest News