Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

8 करोड़ 88 लाख से बनेगा हरोली कालेज का भवन

ऊना : विधानसभा क्षेत्र हरोली में भाजपा की सरकार में पड़ा अकाल अब समाप्त हो गया है और हरोली एक मॉडल विस क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर है, जिसका श्रेय केवल और केवल उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को जाता है। यह बात हरोली कांग्रेस के प्रवक्ता दिनेश शर्मा ने जारी एक प्रैस नोट में कहीं। दिनेश शर्मा ने कहा कि पंडोगा कालेज के भवन में कक्षाएं शुरू करने के बाद अब हरोली कालेज के भवन निर्माण का कार्य भी प्रशस्त हो गया है, जिसके लिए विभागीय टैंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और भवन निर्माण के लिए करीब आठ करोड़ 88 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो गई है, जबकि कालेज की चारदिवारी के लिए करीब 38 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पांच साल भाजपा की सरकार रही लेकिन पंडोगा में बने कॉलेज के भवन में कक्षाएं शुरू नही करवा पाई, जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उद्घाटन के बाद भी कालेज भवन में कक्षाएं शुरू नही हो पा रही थीं। लेकिन जैसे ही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और मुकेश अग्निहोत्री उपमुख्यमंत्री बने तो एक सप्ताह के भीतर ही पंडोगा कालेज में कक्षाएं शुरू की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरोली कालेज का भवन बनवाने के लिए एक फूटी कौड़ी भी खर्च नही कर पाई है। लेकिन अब मुकेश अग्निहोत्री के प्रयासों से हरोली कॉलेज का आलीशान भवन बनेगा।

दिनेश शर्मा ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने दलगत राजनीति करते हुए हरोली के विकास को रोक दिया था। भाजपा के नेता केवल अपना ही विकास करने में मगन रहे। पांच सालों में भाजपा नेताओं ने अपने ही घर भरें हैं, जबकि कांग्रेस सरकार ने हमेशा ही दलगत राजनीति से उपर उठकर हमेशा विकास की राजनीति की है। राजनीतिक खुंदस के चलते ही भाजपा प्रदेश के सबसे लंबे पुल को रंग-रोगन तक नही करवा पाई। जबकि मुकेश अग्निहोत्री ने सत्ता में आते ही पुल का ना केवल सौंदर्यीकरण किया बल्कि इसे दूधिया रोशनी से भी रोशन कर दिया। अब इसे एक टूरिस्ट प्लेस बनाया जाएगा।

टूरिस्ट सैंटर का भी होगा कायाकल्प

दिनेश शर्मा ने कहा कि अब हरोली विधानसभा में विकास का पहिया थमेगा नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगें। उन्होंने कहा कि कांगड़ में वर्षो से बंद पड़े टूरिस्ट सैंटर को भी भव्य व सुंदर बनाया जाएगा, जिसके लिए विभागीय कदमताल शुरू कर दी है।

Exit mobile version