हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कल पेश हुए हरियाणा बजट के जमकर तारीफ़ की

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने कल बतौर वित्त मंत्री कल विधानसभा मे बज़ट पेश किया जिस पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जमकर तारीफ़ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने चाहे वो केंद्र मे हो या राज्य मे उन्होंने विकसित भारत के लिए कदम बढ़ाना शुरू कर दिया.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने कल बतौर वित्त मंत्री कल विधानसभा मे बज़ट पेश किया जिस पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जमकर तारीफ़ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने चाहे वो केंद्र मे हो या राज्य मे उन्होंने विकसित भारत के लिए कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है आज तक जितनी भी सरकारे आई उन्होंने कभी भी विकसित भारत बनाने की नहीं सोची। विज ने कहा कि जो देश भारत से पहले आज़ाद हुए वो भी विकसित हो गए है लेकिन हम अभी तक विकासशील देश है लेकिन हमें आज भी भौतिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के मार्गदर्शन से सरकारों ने बज़ट मे परिवर्तन किया है।विज ने कहा कि विकास का पैसा हर धमनी के कोने तक जाए ताकि सभी विकसित हो इस बात की चिंता मुख्यमंत्री जी ने बज़ट मे की है।विज ने कहा कि पिछली सरकारे SYL बनाने के लिए लड़ती तो रही लेकिन कभी भी इसके लिए बज़ट नहीं रखा लेकिन इस बार पहली बार इसके लिए 101 करोड़ रुपये इस बज़ट मे रखा गया।

कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा दिए ब्यान कि भाजपा धौंस पट्टी दिखाने वाले छात्र की तरह है है जो किसी का सम्मान नहीं करते इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है राहुल गांधी ने शीशे मे अपना प्रतिबिम्ब देख लिया होगा। विज ने कहा कि जिस तरह से राहुल भाजपा नेताओं पर गलत ब्यानबाज़ी करते है तो उन्होंने कही पर इसी तरह से आईना देख लिया होगा।

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह व समर्थको द्वारा पंजाब के अजनला मे पुलिस थाने पर कब्ज़ा किये जाने पर विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी न जाने क्यों पंजाब मे शान्ति नहीं होने देना चाहती। विज ने कहा कि पंजाब सरकार जानबूझ कर पंजाब मे स्थिति को नियंत्रण नहीं करना चाहती ये तो जांच एजेंसिया जाँचसे ही पता लगा सकती है। अमृतपाल द्वारा देश के गृह मंत्री को धमकी दी है इस पर विज ने कहा इस तरह कि बाते देशहित मे नहीं औऱ ऐसे लोगो देश के अहित सोचते है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद व फ़िल्म एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा द्वार दिए बयान कि ममता बनर्जी व राहुल गांधी पीएम पद के गेम चेंजर है इस पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा एक फ़िल्मी कलाकार है औऱ ये डायलाग भी एक फ़िल्मी है।

वही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दिए बयान कि भाजपा चुनाव जीत रहे है लेकिन राजनीतिक विश्वनीयता खो रही है इस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि अखिलेश को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए। इनकी पार्टी के विधायक किस कदर देश को तोड़ने मे लगे हुए इनको उनकी चिंता करनी चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News