जोगिंदर नगर: शराब पीकर हंगामा करने कें आरोप में जोगिंद्रनगर पुलिस ने हरियाणा के चार युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के चारों युवक सोनू पुत्र मनीराम गांव किशनगढ़, कुलदीप पुत्र शंकर लाल निवासी किशनगढ़, अमित गुर्जर पुत्र देवराज निवासी रत्तेवाल तथा तथा अमित कुमार पुत्र शशि पाल गांव किशनगढ़ के रहने वाले बताए गए हैं। चारों युवक मनाली में घूमने के बाद वापिस हरियाणा जा रहे थे। जोगिंद्रनगर पुलिस द्वारा नाके के दौरान इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन यह नाका तोड़कर भाग गए। बैजनाथ पुलिस द्वारा इन्हें काबू करने के बाद जोगिंद्रनगर पुलिस के हवाले किया गया है। थाना प्रभारी शकिनी कपूर ने कहा कि चारों को शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।