Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजधानी Shimla में भारी ओलावृष्टि, पर्यटकों और स्कूली बच्चों ने की जमकर मस्ती

शिमला : राजधानी शिमला में मौसम ने अचानक करवट बदली और जोरदार ओलावृष्टि हुई। देखते ही देखते शिमला की सड़कें और घरों की छत्त ओलावृष्टि की सफेद चादर में लिपट गईं। ओलावृष्टि और बारिश के चलते दोपहर बाद स्कूलों से घरों को लौटते हुए बच्चों को भी परेशानियां ङोलनी पड़ी। गर्मी से लोगों को मिली राहत। पहाड़ों की रानी शिमला घूमने आए सैलानियों और स्कूली विद्यार्थियों ने इस दौरान रिज और मॉल रोड पर जमकर मस्ती की हैं। ओलों की सफेद चादर जमने के बाद सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। इससे फिसलन बढ़ गई।

वहीं, अपर शिमला के कई क्षेत्रों में भी दोपहर बाद बारिश हुई। इससे लोगों ने फरवरी माह में पड़ रही गर्मी और ड्राई स्पेल से हल्की राहत की सांस ली है। शिमला व आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि से किसानों की मटर, फूलगोभी सहित स्टोन फ्रूट और सेब की फसल को भी हलका नुक्सान हुआ है। बर्फबारी का यैलो अलर्ट मौसम विभाग ने शाम 6 बजे तक चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर के कुछ क्षेत्रों में हल्के हिमपात और चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला के कुछ इलाकों में बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version