Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अटल टनल में भारी बर्फबारी शुरू, कोकसर में पर्यटकों के वाहन किए गए रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश में लंबे समय के बाद अब मौसम बरसना शुरू हो गया है। ऐसे में ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी भी शुरू हो गई है। जिला लाहौल स्पीति की बात करें तो यहां पर भी शाम से बर्फबारी शुरू हो गई है और अब अटल टनल, सीसु, कोकसर के आसपास बर्फबारी काफी तेज हो गई है। ऐसे में मनाली से लाहौल के विभिन्न इलाकों में घूमने गए सैलानियों के वाहनों को पुलिस के द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है। मंगलवार शाम के समय पर्यटकों के वाहन बर्फबारी के बीच कोकसर में फंस गए और सड़क पर उन्हें वाहन चलना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही लाहौल पुलिस की टीम को मौके पर पहुंची और उन्होंने सभी सेलानियो के वाहनों को सुरक्षित अटल टनल से होते हुए मनाली की और रवाना कर दिया है। शाम के समय अटल टनल में भी बर्फबारी तेज हो गई है जिसके चलते यहां पर वाहन फंस गए थे। लेकिन पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए उन सभी वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उन्हें मनाली की ओर भेज दिया गया है। इसके अलावा लाहौल पुलिस के द्वारा घाटी के विभिन्न इलाकों की भी पेट्रोलिंग की जा रही है। ताकि सड़क में अगर कोई वाहन फंसा हुआ तो उसे वहां से निकाला जा सके। वही रोहतांग, कोठी में भी बर्फबारी का दौर जारी हो गया है। ऐसे में लाहौल स्पीति पुलिस ने सैलानियों से भी आग्रह किया है कि वे बर्फबारी के बीच सफर न करें और मौसम की स्थिति को देखते हुए ही घाटी का रुख करें। एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि बर्फबारी के बीच पर्यटकों के कुछ वाहन फंस गए थे। लेकिन उन्हें पुलिस टीम के द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है। अटल टनल होते हुए सभी वाहनों को मनाली की ओर भेजा जा रहा है।

Exit mobile version