Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ननखड़ी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए खुली हिम ईरा दुकान, BDO अभिषेक ने किया शुभारंभ

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : प्रदेश का समग्र और समावेशी विकास सुनिश्चित करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। राज्य सरकार ने ग्रामीण महिलाओं के विकास के लिए स्वयं सहायता समूह गठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की एक अभिनव पहल की है। जिसके माध्यम से महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के सपने को नई उड़ान मिल रही है। उसी के तहत शिमला जिला के ननखरी मैं आज हिम ईरा दुकान का बीडीओ ननखड़ी अभिषेक द्वारा शुभारंभ किया गया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि हिम ईरा दुकानों का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच प्रदान करना है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके। इस प्रयास से महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को अपने घरों के आसपास ही कम मूल्यों पर घरेलु उत्पाद भी उपलब्ध हो रहे हैं। हिम ईरा दुकानें और बाजार लघु और सीमांत किसानों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्राकृतिक खेती से उगाए जैविक उत्पाद इन दुकानों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को बिक्री के लिए एकल मंच प्रदान किया जा रहा है। अभिषेक ने बताया कि यदि महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या पेश आती हैं तो वह उनसे साझा कर सकते हैं जिसका वे समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने बताया कि हिम ईरा ब्रांड से स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को बड़े स्तर पर एक अलग पहचान मिल रही है। हिम ईरा दुकानों और साप्ताहिक बाजार, महिला मंडलों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। वहीं इस दौरान स्वयं सहायता समुह की महिला ने बताया कि उनके द्वारा अपने खेतों में तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी इस दुकान में लगाई गई है, जो भी उत्पाद यहां पर लगाए हैं वह घरों पर ही तैयार किए गए हैं , जो प्राकृतिक और पौष्टिक है ! जिसको लेकर उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह उनकी दुकान पर आए और उनके प्राकृतिक सामान लेने में सहयोग करें। महिला ने बताया कि हिम ईरा दुकान खुले से यहां की महिलाओं के उत्पादों को एक अलग पहचान मिली है, जिसके लिए उन्होंने सरकार व वीडियो ननखरी का आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version