Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

13 अप्रैल को CM Sukhu की अध्यक्षता में होगी हिमाचल कैबिनेट बैठक, कई फैसलों पर लग सकती हैं मुहर

शिमला (गजेंद्र) : मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 13 अप्रैल को अपराह्न 3:00 बजे होगी। बैठक में कई बड़े फैसले होने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शिमला स्थित प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में आयोजित की जाएगी। बैठक में पुरानी पेंशन योजना को लेकर एसओपी जारी करने पर फैसला हो सकता है।

प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों की नजरें पुरानी पेंशन देने के फार्मूले पर टिकी हुई हैं। वहीं मंत्रिमंडल बैठक में 31 मार्च को अनुबंध खत्म होने से बेरोजगार हो चुके आउटसोर्स कर्मियों को लेकर भी फैसला हो सकता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों में रिक्तपद भरने के फैसले पर भी कैबिनेट अपनी मुहर लगा सकती है।

Exit mobile version