Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

16 फरवरी को होगी Himachal मंत्रिमंडल की बैठक, अहम फैसलों पर लग सकती हैं मुहर

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक 16 फरवरी को होगी। बैठक में कांग्रेस की चुनावी गारंटी के मुताबिक प्रदेश की महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए मासिक नारी सम्मान निधि देने के साथ साथ एक लाख रोजगार देने बारे फैसला होने की उम्मीद है। कांग्रेस की इन दोनों चुनावी गारंटियों को पूरा करने के मकसद से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बीते 13 जनवरी को हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में चर्चा के बाद मंत्रिमंडलीय उप समितियां बनाने का फैसला हुआ था। उप समितियों के रिपोर्ट पर कैबिनेट में चर्चा के बाद मुख्यमंत्री दोनों चुनावी गारंटियों को लेकर बजट सत्र में घोषणा कर सकते हैं।

इसके अलावा विधान सभा के बजट सत्र के आयोजन को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में फैसला होगा। बैठक में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के संबंध में कोई फैसला लिए जाने की संभावना है। सरकार ने पेपर लीक मामले के बाद इसके कामकाज को निलंबित कर रखा है। ऐसे में बैठक से पहले यदि इसकी जांच रिपोर्ट सरकार को मिल जाती है, तो भविष्य में भर्ती प्रकिया से जुड़े मामले पर निर्णय लिया जा सकता है। आयोग के निलंबन के कारण इस समय कई भर्ती प्रकिया बंद पड़ी है।

योजना के तहत डेढ़ हजार रुपए मासिक दिया जाएगा

नारी सम्मान निधि के मापदंड तय करने के मकसद से गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति ने अपना होम वर्क लगभग पूरा कर लिया है। उप समिति के अध्यक्ष सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ धनी राम शांडिल ने बीते दिनों कहा था कि प्रदेश में 10 लाख 53 हजार के करीब महिलाओं को योजना के तहत डेढ़ हजार रु पए मासिक भत्ता दिया जाएगा। इस पर करीब 1892 करोड़ खर्च होगा।

मंत्रिमंडलीय उप समिति का एक लाख रोजगार देने का खाका खींचना हैं

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय उप समिति क एक लाख रोजगार देने का खाका खींचना है। इस उप समिति की रिपोर्ट के बाद सरकार कांग्रेस की इस गारंटी को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेगी। बैठक में राजीव गांधी डे- बोर्डिग स्कूल खोलने और शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों को भरने पर निर्णय लिया जा सकता है। कांग्रेस की अन्य गारंटियों को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। साथ ही प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देना, पशुपालकों से दूध की खरीद बारे भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है।

Exit mobile version