बिलासपुर (गजेंद्र) : हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय बिलासपुर में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने की। वहीं मंत्री जगत सिंह नेगी सबसे पहले युद्ध शहिद स्मारक में जाकर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया, जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं मार्च पास्ट की सलामी के बाद सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्रों द्वारा लोकगीत व लोक नृत्य पेश किए गए।
वहीं कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने जनता को सम्बोधित करते हुए हिमाचल दिवस की बिलासपुर वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं जगत सिंह नेगी ने पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल पर भी निशाना साधते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतरने की बात कहीं है।
साथ ही बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल को फल राज्य के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे है, जिसके तहत निचले पहाड़ी इलाकों में शिवा प्रोजेक्ट के तहत 70 करोड़ का पायलट प्रोजेक्ट भी पूरा कर लिया गया है, जिससे 06 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि पर बागवानी को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि 15 हजार बागवान परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल सके। साथ ही जगत सिंह नेगी ने कहा कि सेब सहित अन्य फलों के बागवानों को उनके उत्पादन का सही मूल्य मिलने के लिए इस बार फलों को किलो व वजन के हिसाब मार्किट में बेचने की बात कही हैं।