Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचल उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय संत बाबा लाल जी महाराज का आशीर्वाद लिया

ऊना: उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कला में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे ।उनके साथ कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अविनाश कपिला,अशोक ठाकुर, राम आसरा,,सुरेश शर्मा, हरोली कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद बिट्टू ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव सैनी, शिव कुमार सैनी, महेश कुमार,महेंद्र सैनी, विजय आगरा, तिलक राज मेहरा ,प्राणनाथ सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधा कृष्ण मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया ,पूजा अर्चना की। इसके बाद राष्ट्रीय संत बाबा लाल जी महाराज का भी आशीर्वाद लिया, मंदिर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली, बिजली की समस्या को दूर करने के लिए मंदिर में ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है ।वही मंदिर के विकास के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय संत बाबा बल जी महाराज ने महाभारत में श्री कृष्ण की व गुरु ग्रंथ साहिब से जुड़ी कथा सुनाते हुए सद मार्ग पर चलने व सेवा के कार्यों में आगे रहने की प्रेरणा दी।

राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री सदैव सेवा के कार्यों को प्राथमिकता देते हैं और क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को शुभकामनाएं कि वे प्रदेश भर में सेवा के कार्य को आगे बढ़ाये। उन्होंने कहा कि मंदिरों के विकास का जिम्मा भी मुकेश अग्निहोत्री पर है इसलिए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मंदिरों में मिले इसका प्रयास तेजी से हो। वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि बाबा बड़ी महाराज का विशेष स्थान हिमाचल प्रदेश में है।

उत्तर भारत सहित देश भर में ऊना के नाम को राष्ट्रीय संत बाबा लाल जी महाराज ने ऊंचा किया है ।उन्होंने कहा कि धर्म के मार्ग के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज दे रहे हैं ।उन्होंने कहा कि भगवान जी से महाराज कुशलता से स्वस्थ रहें और हम सबको सद मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहे । इस अवसर पर राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने सभी को सिरोपा देकर सम्मानित भी

Exit mobile version