Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हेरोइन तस्करों से सख्ती से निपटेगी हिमाचल सरकार : Deputy CM Mukesh Agnihotri

उनाः हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को कहा कि हेरोइन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि प्रदेश के युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस बलों को निर्देश जारी किये गये हैं कि ‘चिट्टा’ (मादक पदार्थ) की समस्या से निपटने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय करें। उप मुख्यमंत्री हरोली विधानसभा क्षेत्र में 22.50 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिला व प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। चिट्टे के खिलाफ हम सबको एक निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि नशे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, जिसके लिए संकल्प लेते हुए एक अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा इसके साथ-साथ आने वाले समय में मंदिरों, स्कूलों एवं काॅलेजों के समीप से शराब के ठेके भी उठाए जायेंगे और निश्चित दूरी निर्धारित की जाएगी।

Exit mobile version