Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal High Court को मिले 3 नए जज, गवर्नर ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ 

शिमला (गजेंद्र): हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को तीन नए जज मिल गए है। राजभवन शिमला में आज आयोजित एक सादे एवं गरिमा पूर्ण समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन शर्मा व बिपिन चंद्र नेगी और जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कैंथला ने हाईकोर्ट जज के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ल ने इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। हिमाचल हाईकोर्ट में अब चीफ जस्टिस को मिलाकर जज की संख्या 12 हो गई है। जबकि हिमाचल प्रदेश में 17 जजों के पद है।

इससे अदालतों में लंबित मामलों को निपटाने में तेजी आएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव, हाईकोर्ट के अन्य जज सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहें। बता दें कि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने इनकी तैनाती को लेकर बीते शुक्रवार को ही अधिसूचना जारी की थी। इससे पहले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया DY चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इन्हें हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

Exit mobile version