विज्ञापन

Himachal Pradesh : पुलिस ने 29.28 ग्राम चिट्टा के साथ युवक से किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

Rampur Police: रामपुर पुलिस ने एक युवक से 29.28 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जब रामपुर पुलिस की टीम झाकड़ी की तरफ गश्त पर थी, तो उसी दौरान रतनपुर मंडावली संपर्क मार्ग पर आने जाने वाली गाड़ियों को चैक कर रहे थे। चैकिंग के दौरान गाड़ी एचपी.

Rampur Police: रामपुर पुलिस ने एक युवक से 29.28 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जब रामपुर पुलिस की टीम झाकड़ी की तरफ गश्त पर थी, तो उसी दौरान रतनपुर मंडावली संपर्क मार्ग पर आने जाने वाली गाड़ियों को चैक कर रहे थे।

चैकिंग के दौरान गाड़ी एचपी 06सी 5354 के चालक विपिन गुप्ता पुत्र बालजी निवास वार्ड-3 रामपुर बुशैहर उम्र 27 वर्ष के कब्जा से 29.28 ग्राम चिट्टा (हेरोईन) बरामद किया गया है।

वहीं नरेश शर्मा उप मंडल पुलिस अधिकारी रामपुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विपिन गुप्ता के खिलाफ पुलिस थाना झाकड़ी में मादक पदार्थ अधिनिमय के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है तथा आरोपी से मामले से जुड़े हर पहलू पर पूछताछ की जा रही है। नरेश शर्मा ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों बारे में भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े : नेपाल-तिब्बत भूकंप: 126 लोगों की मौत..188 लोग घायल, ढह गए कई घर

Latest News