Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचल पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम कर रहा है स्थापित

सुजानपुर: शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल पब्लिक स्कूल बेहतरीन काम कर रहा है बात सामाजिक दायित्व निभाने की हो या फिर खेल क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने की इस स्कूल के छात्रों ने हर पायदान में बेहतरीन स्थान प्राप्त किया है यह बात समाजसेवी सेवानिवृत्ति कैप्टन सुरेंद्र ठाकुर ने बुधवार को हिमाचल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक परितोषण वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में शिक्षा का बेहतरीन माहौल होता है वहां के विद्यार्थी उच्च मुकाम को हासिल करते हैं वह अपना अपने परिजनों अपने गुरु एवं इलाके का नाम भी रोशन करते हैं इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि का स्कूल निदेशक बाय एस डोगरा प्राचार्य स्वपन गुप्ता सहित तमाम स्टाफ सदस्यों छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया दीप प्रजलित एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया स्कूल प्राचार्य ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए यहां पहुंचे तमाम लोगों को अवगत करवाया इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्कूल के तमाम उन बच्चों को सम्मानित किया जो किसी न किसी पायदान पर अव्वल रहे हैं मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे जो मेरिट में आएंगे और जो बच्चे सैनिक स्कूल या अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अपना प्रवेश करते हैं उन्हें वह अपनी ओर से नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए देशभक्ति हिंदी पंजाबी गानों पर विद्यार्थियों ने खूब समां बाँधा देशभक्ति के ऊपर किया गया एक डांस दर्शक दीर्घा में बैठे हर वर्ग को खूब पसंद आया।

Exit mobile version