Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में शिगड़ा नाम स्थान पर लगी आग, बड़ा हादसा टला

रामपुर बुशहर(मीनाक्षी): हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की रामपुर डिपो की एक बस में बुधवार सुबह 11:30 बजे अचानक आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

बस में सवार यात्रियों की सूझबूझ से बचाव

बस चालक मदन के अनुसार, वह शिंगला के हाउसिंग बोर्ड के पास यात्रियों को बैठा रहा था, तभी अचानक बस से धुआं उठता देखा। चालक ने तुरंत सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। लेकिन कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, और बस जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई।

स्थानीय लोगों की नाराजगी

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश देखने को मिला। लोगों का आरोप है कि इस रूट पर अक्सर पुरानी और जर्जर बसें चलाई जाती हैं, जो रास्ते में खराब हो जाती हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

जरूरत से ज्यादा पुरानी बसें चल रहीं

बताते चलें कि  रामपुर डिपो की लगभग 15 बसें अपनी निर्धारित आयु पूरी कर चुकी हैं, फिर भी इन्हें ग्रामीण रूटों पर चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग से जल्द से जल्द इन जर्जर बसों को बदलने और नई बसें उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। आर एम रामपुर अतुल गुप्ता ने खबर की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि वे मौके के लिए रवाना हो गए हैं, कैसे यह मामला सामने आया है इसकी जांच की जाएगी।

Exit mobile version