Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचलः आसमानी आफत ने पहा़ड़ी क्षेत्रों में मचाई हाहाकार

शिमला ः कुदरत की कहर ने जहां पहाड़ी क्षेत्रों में आफत मचा रखा वहीं अब लगातार हो रही बारिश व जगह-जगह बादल फटने और भूस्खलन से भारी नुक्सान हुआ है। जहां एक तरफ कुदरत का कहर लगातार जारी इसी बीच बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में हुए नुक्सान से प्रदेश सरकार को राजस्व का बड़ा घाटा लग रहा है।

इस समय बादल औऱ भूस्खलन होने से जहां लोगों के आशियाने पत्ते की तरह बह गये तो कहीं कइओं के पूरा परिवार साफ हो गया है। कुदरत एेसा कहर बरपाया है की कहीं-कहीं तो पूरा गांव साफ हो गया है। वहीं, कई लोगों का पूरा परिवार उजड़ा तो कइओं के आशियाना पत्तों की तरह बह गये।

कुदरत की आसमानी आफत झेल रहे लोग अब यही कह रहे हैं कि बस अब कुदरत और न हम लोगों के उपर आसमानी आफत न बरपाये जिससे हमारे बचे हुए आशियाने व हमारे परिवार उजड़ जाये।

Exit mobile version