Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सपने में भी नहीं टूटेगी हिमाचल की कांग्रेस सरकार, हकीकत में कोई उंगली भी नही लगा सकता: मुकेश अग्निहोत्री

ऊना: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के हिमाचल दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देवभूमि में हर प्रचारक का स्वागत है। हमने भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि लेकिन देवभूमि की मर्यादाओं को भाजपा के नेतृत्व को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि देवभूमि में देश का बड़ा नेतृत्व जो सरकार में रहा है और इस चुनाव के बाद जिसकी विदाई होने वाली है जिसके 400 पार के नारे की हवा निकल गई है, जिनको खुद सरकार में आने के लाले पड़ गए हैं, वह नेतृत्व अगर हिमाचल में आकर सरकार तोड़ने की बात करें तो यह हिमाचल वासी सहन नहीं करेंगे, जनमत का अपमान नहीं होने देंगे, अहंकार को चकनाचूर हिमाचल की जनता करेगी, बेइमानो व धोखेबाजों व गद्दारों को सजा देगी।

मुकेश ने कहा कि हिमाचल की सरकार को सपने में भी भाजपा के नेता तोड़ नहीं सकते, हकीकत में तो सरकार को उंगली लगाना भी दूर है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जिस प्रकार से हिमाचल के भाजपा के नेताओं का मैथमेटिक्स कमजोर है, उसी प्रकार राष्ट्रीय नेताओं का भी मैथमेटिक्स कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव की 6सीट कांग्रेस अच्छे मार्जिन से जीत रही है और यदि मान ले 6 सीट बीजेपी जीत जाए तब भी अंकगणित कांग्रेस के पक्ष में है, तब भी सरकार नहीं जाती। उन्होंने कहा कि यह सरकार तो 4 जून के बाद फेविकोल के जोड़ की तरह मजबूत हो जाएगी, लेकिन भाजपा के नेताओं की नींद उड़ जाएगी ।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को नींद नहीं आएगी , उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता नींद उड़ा रही है उपचुनाव तो भाजपा हार रही हैं, लोकसभा चुनाव में भी जनता ने भाजपा को अलविदा करने का मूड बना लिया है ।उन्होंने कहा कि हम सम्मान करते हैं इसलिए चुप रहते हैं हमारा काम विकास करना है, हमारा काम इमानदारी से काम करना है ,लेकिन इस चुपी को कमजोरी भाजपा के नेतृत्व को नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं ओपन चैलेंज देता हूं कि केंद्र की सरकार हिमाचल में आपदा में खर्च की गई राशि पीड़ितों को दिए गए मुआवजे की जांच करें,तय समय में जांच करें ,बड़ी से बड़ी एजेंसी से जांच करवाई ₹1 का गबन या हेरा फेरी नहीं मिलेगी ।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेता गारंटीयों पर बोलकर गए हैं। उन्होंने कहा कि नौकरियां देना शुरू कर दिया गया है, इंग्लिश मीडियम स्कूल बनने शुरू हो गए हैं ,स्टार्टअप योजना को शुरू कर दिया गया है, कर्मचारियों को पेंशन दे दी गई है, महिलाओं को ₹1500 देने का वायदा पूरा कर दिया गया है। लाहौल स्पीति में ₹1500 महिलाओं को मिल गए हैं और जून महीने में 2 महीने के पैसे पूरे हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खाते में आ जाएंगे और महिलाएं फॉर्म भरे कल्याण विभाग के कार्यालय में औपचारिकताएं पूरी करें जिस-जिस की औपचारिकताएं पूरी हो जाएगी सबको हर महीने ₹1500 मिलते रहेंगे ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री हम देंगे ।वायदे पूरे करेंगे। भाजपा इसकी चिंता ना करें।

Exit mobile version