Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचल के आईएएस पंकज राय होंगे पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर

शिमला: हिमाचल प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस पंकज राय को पीजीआई चंडीगढ़ में बड़ा औहदा मिला है। उन्हें पीजीआई में उपनिदेशक यानी डिप्टी डायरेक्टर एडमिन के पद पर नियुक्त किया गया है।

इस सम्बंध में केंद्र सरकार के परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। उनकी नियुक्ति चार साल के लिए हुई है। उनकी तैनाती प्रतिनियुक्ति के तौर पर हुई है।

केंद्र ने हिमाचल सरकार को तुरंत प्रभाव से पंकज राय को रिलीव करने के आदेश दिए हैं। पंकज राय हिमाचल प्रदेश में विशेष सचिव शिक्षा के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह बिलासपुर के उपायुक्त थे। वह 2014 बैच के आईएएस हैं और वर्ष 2027 में सेवानिवृत्त होंगे।

पीजीआई चंडीगढ़ में डीडीए पद के लिए तीन आईएएस दौड़ में थे। पैनल में दूसरे स्थान पर हिमाचल के ही अन्य आईएएस ललित जैन थे। वह निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हैं। केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंकज रॉय के नाम पर मोहर लगाई है।

गौरतलब है कि पीजीआई के डीडीए कुमार गौरव धवन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद वित्तीय सलाहकार कुमार अभय को कार्यवाहक डीडीए बनाया गया था। कुमार अभय का कार्यकाल भी बीते नवंबर माह में समाप्त हो गया था। तब से पीजीआई में यह पद रिक्त चल रहा है।

Exit mobile version