Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कंवर हरि सिंह की पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद ने आयोजित किया सेवा कार्यक्रम

ऊना(राजीव भनोट): हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक रहे स्र्वगीय कंवर हरि सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा स्थानीय सुविधा पैलेस होटल में श्रदाजंलि व सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त राघव शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। जबकि पूर्व विधायक ओपी रत्न व जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्वर्गीय कंवर हरिसिंह को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यातिथि उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि कंवर हरि सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र को नया आयाम दिया तथा हिमोत्कर्ष का ऐसा वटवृक्ष लगाया जो पीडि़तों व वंचितों को सहारा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कदम उठाए। ऊना जिला में लड़कियों के लिए अलग से कन्या कॉलेज कंवर हरि सिंह की सोच का नतीजा रहे। उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह ने सामाजिक उत्थान के लिए धरातल पर कार्य किया। वह न सिर्फ एक अच्छे समाज सेवक रहे,बल्कि एक निर्भीक पत्रकार व प्रखर लेखक भी थे। उनकी दिखाई राह ने जिला ऊना के नौजवानों को समाज सेवा के क्षेत्र में उतरने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा चलाए जा रहे समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्पों की भी सराहना की।

कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष परिषद के महासचिव नरेश सैणी ने स्वर्गीय कंवर हरि सिंह के समाज हित में किए कार्यो को याद करते हुए उन्हें श्रदाजंलि दी। पूर्व विधायक ओपी रत्न ने भी कंवर हरि सिंह की सेवाओं को नमन करते हुए उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि न केवल समाज सेवक बल्कि एक कर्मचारी नेता के रूप में उन्होंने कर्मचारियों का नेतृत्व किया और उनके हक के लिए आवाज उठाई। कार्यक्रम को सीएमओ रिटायर्ड डा.शिवपाल कंवर,जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट,रोटरी ग्रेटर से अजय शर्मा,सेवानिवृत महाप्रबंधक उद्योग जय गोपाल शर्मा,सुदेश अरोड़ा सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। हिमोत्कर्ष महिला मंच अध्यक्ष दीपशिखा कौशल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जबकि कर्णपाल मनकोटिया ने मंच संचालन किया।

विभिन्न संस्थाओं ने कंवर हरिसिंह को दी श्रदाजंलि

हिमोत्कर्ष पदाधिकारियों,रोटरी क्लब,युवा सेवा क्लब,ऊना जनहित मोर्चा,इन्नरव्हील क्लब व प्रेस क्लब ऊना के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं तथा रोटरी क्लब पालमपुर से डा.सुधीर सलोहत्रा,वाईपी नागपाल,राघव शर्मा व डा.रोहित गर्ग ने स्व.कंवर हरिसिंह को श्रदासुमन अर्पित किए।

8 विद्यार्थियों को स्वर्गीय मदन शर्मा व दीवान चंद स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति

कार्यक्रम में मुख्यातिथि उपायुक्त राघव शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बदोली के दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम चार स्थानों पर रहने वाले मेधावी विद्यार्थियों नितिन भारद्वाज,पियूष ठाकुर,दविंद्र सिंह,जतिन ठाकुर को स्वर्गीय मदन शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति के तहत 2500-2500 रूपए की नगद छात्रवृति दी गई। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पंजावर के दसवी कक्षा के प्रथम चार स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों कोमल देवी,राधा रानी,मीरा कुमारी व सुहानी को 2500-2500 रूपए की नगद छात्रवृति प्रदान की गई।

11 विधवाओं को स्वर्गीय फूलां देवी व लाला ठाकुर दास स्मारक हिमोत्कर्ष वित्तिय सहायता

कार्यक्रम में मुख्यातिथि उपायुक्त राघव शर्मा ने जिला ऊना की 11 विधवाओं को स्वर्गीय फूलां देवी एवं लाला ठाकुर दास स्मारक हिमोत्कर्ष वित्तिय सहायता प्रकल्प के तहत 6-6 हजार रूपए प्रत्येक को नगद आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसमें मनोज देवी,राधा रानी,नरेश देवी,अंजना देवी,बेबी,उषा देवी,रजनी देवी,सत्या देवी,सुमित्रा देवी,संतोष कुमारी व नीलम कौर शामिल है।

55 विधवाओं को तीन माह का राशन

कार्यक्रम में मुख्यातिथि उपायुक्त राघव शर्मा ने अमोदिनी बेसहारा महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के तहत 55 चयनित पात्र मेहनतकश विधवाओं को 2250-2250 रूपए मुल्य के तीन माह का राशन प्रदान किया। इस दौरान 55 महिलाओं को कुल 123750 रूपए का राशन वितरण किया गया। इस प्रकल्प में दानवीर सज्जनों ने भी सहयोग किया।

यह गणमान्य रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा,इंटक के प्रदेश महासचिव कामरेड जगत राम शर्मा,हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर,पूर्ण लाल शर्मा,दीपशिखा कौशल,करणपाल मनकोटिया,नरेश सैणी,डा.रविंद्र सूद,जयगोपाल शर्मा,एमएम गर्ग,अश्विनी सैणी,रविंद्र डोगरा,रजनीश डोगरा,विजय आंगरा,विजय साहनी,कृष्ण ठाकुर,शेषपाल ठाकुर,केपी सूद,इंद्रजीत सिंह,सुरेश कुमार,वीके धीमान,सुरेंद्र कपिला,नरेंद्र जीत सिंह राणा,डा.सतीश शर्मा,अजय ठाकुर,रविंद्र मेहता,हरजीत मनकोटिया,योगेश कौशल,अशोक ऐरी,ईशान ऐरी,रजनीश लूंबा,सुदेश अरोड़ा,रमा कंवर,सरदार ज्ञान सिंह,सोमनाथ कौशल,ओसी शर्मा,राज कुमार पठानिया,पूजा कपिला,रेखा जसवाल,कविता गोयल,मंजू मनकोटिया,मनीषी ठाकुर,रंजना जसवाल,अनिती सूद,सिम्मी,रंजू,मीना,निशा,सोनिया,कमला,रोटरी क्लब ग्रेटर से मोहिंद्र वर्मा,अजय शर्मा,मनमीत सिंह, रोटरी क्लब ऊना के पूर्व प्रधान बलदेव चंद,पूर्व सचिव संजीब अग्रिहोत्री,युवा सेवा क्लब के प्रधान मोहन लाल,पीएस जसवाल,सुरेश शर्मा,विकास कौंडल,भूपिंद्र राणा,मेघा ओहरी,हिमोत्कर्ष,रोटरी क्लब ऊना व प्रेस क्लब ऊना के सदस्य,संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना की छात्राएं व स्टाफ सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version