Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महामहिम राज्यपाल करेंगे राष्ट्रीय होली मेले का शुभारंभ, सुजानपुर आने के लिए टूर प्रोग्राम हुआ जारी

सुजानपुर (गौरव जैन) : महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सुजालपुर मैदान में आयोजित होने वाले चार दिवसीय 23 से 26 मार्च तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय होली मेले का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रीय होली महोत्सव के आयोजन को लेकर वह बतौर मुख्य अतिथि यहां शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं। राज्यपाल का टूर प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 23 मार्च को दोपहर 1:30 बजे शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जंगल वेरी हेलीपैड जिला हमीरपुर में उतरेंगे।

यहां से वह 2:30 बजे बाय रोड सफर तय करने के बाद दोपहर 3:00 बजे राष्ट्रीय होली मेला ग्राउंड शुभारंभ के लिए निर्धारित स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। महामहिम राज्यपाल करीब डेढ़ घंटे तक यहां पर रहेंगे। इस दौरान में भव्य शोभा यात्रा की अगवाई पगड़ी रसम मुरली मनोहर मंदिर में पूजा अर्चना विभागीय प्रदर्शनीयो का अवलोकन उनका शुभारंभ एवं प्रथम सांस्कृतिक संध्या का भी आगाज करेंगे। महामहिम राज्यपाल करीब 5 बजे यहां से वापस जंगल बेरी हेलीपैड के लिए निकलेंगे।

यहां से अपने हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। निश्चित टूर प्रोग्राम के अंतर्गत महामहिम राज्यपाल सुजानपुर के राष्ट्रीय होली महोत्सव के शुभारंभ करने के बाद बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का भी शुभारंभ करेंगे। महामहिम राज्यपाल का टूर प्रोग्राम आने के बाद राष्ट्रीय होली मेला कमेटी ने तमाम तैयारियां उनके स्वागत को लेकर शुरू कर दी है। किसी भी तरह की कोई कमी ना रहे इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Exit mobile version